For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर में ज्वेलर्स के यहां डकैती करने आए थे 5 बदमाश, पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा

07:44 PM Oct 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal
जयपुर में ज्वेलर्स के यहां डकैती करने आए थे 5 बदमाश  पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा

जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को दबोचा है। पांचों बदमाशों हथियार लेकर बिना नंबर की कार में बैठकर ज्वेलर के यहां डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि जगलेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-7 विद्याधर नगर में सुनसान जगह पर एक कार खड़ी है। कार में हथियारबंद बदमाश डकैती की प्लानिंग बना रहे हैं। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने सूचना पर बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार की घेराबंदी की। कार में बैठे मिले पांचों संदिग्धों को धर-दबोचा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाशों ने ज्वेलर के यहां डकैती डालने की प्लानिंग करना बताया।

पुलिस ने इन लोगों को दबोचा…

पुलिस ने डकैती की प्लानिंग बनाते आरोपी राहुल वर्मा (19) पुत्र पूरण चन्द वर्मा निवासी नेहरू नगर पानीपेच, रिषी (19) पुत्र नवरतन लाल वर्मा निवासी प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर पानीपेच, राहुल यादव (27) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर पानीपेच, धर्मेश शर्मा उर्फ गुड्डू (26) पुत्र सतीश कुमार शर्मा निवासी सेक्टर-8 विद्याधर नगर और पंकज सिंह (32) पुत्र कमल सिंह चौहान निवासी पंचायती धर्मशाला के पीछे स्टेशन रोड को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के पास मिले ये हथियार…

पुलिस को तलाशी में बदमाशों के पास से 2 चाकू, नकब, पेंचकश, मिर्च पाउडर, रस्सी के टुकडे व 6 मोबाइल मिले। पुलिस ने पांचों बदमाशों को अरेस्ट किया। जिनके कब्जे से मिले हथियार व बिना नंबर की कार को जब्त किया गया।

.