For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मध्य प्रदेश से हथियारों की सप्लाई करने आए थे बदमाश, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है।
04:00 PM Apr 15, 2023 IST | Anil Prajapat
मध्य प्रदेश से हथियारों की सप्लाई करने आए थे बदमाश  पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

करौली। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोंगस ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत शहर के मासलपुर चुंगी पर नाकाबंदी के दौरान हथियारों का जखीरा जप्त करने सहित कुख्यात डकैत लारा मीना और भगवान दास के भाई बदमाश श्रीकेश मीना एवं बबलू उर्फ अतरा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इनमें बदमाश श्रीकेश मीना कोतवाली थाना करौली का स्थाई वारंटी है। कोतवाली थानाधिकारी डॉ. उदय भान सिंह ने बताया कि शहर में प्रतिदिन थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब, तस्कर, अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है। जिसके तहत कोतवाली पुलिस टीम की ओर से मासलपुर चुंगी पर नाकाबंदी की जा रही थी। तभी अचानक से धौलपुर जिले की तरफ से एक लाल रंग की लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी। उसको रोका गया और चेकिंग की गई तो अवैध हथियारों का जखीरा मिला।

थानाधिकारी ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की गई तो उनमें से एक कोतवाली थाने का स्थाई वारंटी श्रीकेश पुत्र बाबूलाल मीना, निवासी सुनीपुर थाना बाड़ी, जिला धौलपुर एवं वहीं दूसरा उसका साथी बबलू सिंह उर्फ अतरा पुत्र बालू सिंह गुर्जर निवासी दौलतिया का अड्डा (सुखपुरा थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर निकला। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान श्रीकेश मीना पर एक देशी कट्टा, 315 बोर लोडेड, 4 जिंदा कारतूस, वही बबलू सिंह उर्फ अतरा पर एक देशी कट्टा हथकड़, 315 बोर लोडेड, 4 जिंदा कारतूस मिले।

थानाधिकारी ने बताया की तुंरत कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सहित दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस गहनता से पूछताछ में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीकेश मीना लारा व भगवानदास मीना डकैत का सगा भाई है। जिसके विरूद्ध जिला धौलपुर व करौली के विभिन्न थानो पर कई अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है।

इस टीम ने दिया कारवाई को अंजाम

थानाधिकारी ने बताया की कोतवाली थाना के एएसआई प्रेम सिंह, कांस्टेबल, जगवीर सिंह, मंजीत सिंह, सत्येंद्र सहित हंसराज की इन बदमाशों को पकडने मे अहम भूमिका रही है।
(सागर शर्मा)

.