Weather Update: राजस्थान में 13 डिग्री तक लुढ़का पारा, बढ़ने लगा ठंड का असर जानें मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट
Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क ही बना हुआ है. वहीं, तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ दिन में तेज धूप सताती है, तो दूसरी तरफ शाम ढलते ही ठंड का एहसास होने लगता है. हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में कल अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है.
शहर में हुआ प्रदूषण का कहर
दीपावली के बाद से प्रदेश की हवाओं प्रदूषण का जहर घुल गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में AQI 150 से अधिक दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी जयपुर के कुछ शहरों में AQI 300 के पार पहुंच गया. बता दें कि दीपावली को लेकर पहले से ही प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई थी, जिससे प्रदूषण न बढ़े, लेकिन सब धरा का धरा रह गया.
दिन में गर्मी, तो रात में पड़ रही सर्दी
दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास होता है, जबकि रात के समय हल्की सर्दी का अहसास होता है. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. फिलहाल किसी भी स्थान पर बादल छाने और मौसम बिगड़ने की संभावना नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि दीपावली के त्योहार पर हल्की सर्दी का असर बना रहेगा.
इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.