For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस कंपनी का मार्केट कैप 1893 करोड़ पहुंचा, 2021 में आया था कंपनी का IPO

02:26 PM Feb 22, 2023 IST | Mukesh Kumar
इस कंपनी का मार्केट कैप 1893 करोड़ पहुंचा  2021 में आया था कंपनी का ipo

शेयर मार्केट में सही स्टॉक पर दांव खेलना बड़ा मुनाफा दिला सकता है, मगर दांव उल्टा पड़ने पर नुकसान भी हो सकता है। बाजार में स्मॉल कैप स्टॉक्स पर पैसे लगाना बहुत जोखिम भरा माना जाता है। वहीं स्मॉलकैप कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services)के शेयरों ने जोरदार वापसी की है। 52 वीक के लो लेवल 511.95 रुपये तक पहुंचने के बाद ईकेआई एनर्जी (EKI Energy Services) के शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 832.70 रुपए पर पहुंच गए है। कंपनी को 52 वीक का हाई लेवल 2964 रुपये है।

Advertisement

2 साल में कंपनी के IPO ने बनाया मालामाल

ईकेआई एनर्जी (EKI Energy Services) का आईपीओ 26 मार्च 2021 को बाजार में आया था। कंपनी का आईपीओ की प्राइस बैंड 100-102 रुपए रखा गया था। इस शेयर 102 रुपए के प्राइस बैंड पर बांटा गया था। IPO में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए अप्लाई सकते थे। कंपनी की मानें तो एक लॉट में 1200 शेयर थे। मतलब, निवेशकों को कुल 122400 रुपए IPO में लगाने पडे। कंपनी ने जुलाई 2022 को 3:1 के रेशियों में बोनस शेयर बांटे हैं। जिन निवेशकों को आईपीओ में 1200 शेयर खरीदे थे। बानोस मिलने के बाद उनके पास टोटल 3600 शेयर हो गए है। बुधवार को 832.70 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। अगर उस अवधि में किसी निवेशक ने आईपीओ में 1,22,400 रुपये लगाए होते तो बोनस शेयर मिलने के बाद वर्तमान में उसकी वैल्यू 30 लाख रुपए हो जाती है।

1600 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न

कंपनी के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक करीब 1600 फीसदी का छप्परफांड रिटर्न दिया है। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर में 60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले छह माह में कंपनी के शेयर 50.77 फीसदी लुढ़क गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1893 करोड़ रुपये है।

.