कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बिठाने वाला मुख्य आरोपी 10 दिन बाद अरेस्ट
अलवर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा-2022 (Common Eligibility Test-2022) यानी सीईटी एक्जाम में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बिठाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने 10 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी श्रीराम की निशानदेही पर बुधवार को मुख्य आरोपी अवरेंद्र सिंह खटाना को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि समान पात्रता परीक्षा-2022 में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बिठाने वाला मुख्य आरोपी अवरेंद्र सिंह खटाना अलवर में अपने वकील से राय लेने आया हूं। इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी अवरेंद्र सिंह खटाना पुत्र पप्पूराम खटाना निवासी गुर्जर सैमला थाना सिकराय जिला दौसा को अलवर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को अलवर के जीडी कॉलेज में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा था। एग्जाम हॉल में डमी कैंडिडेट के फोटो और साइन मैच नहीं हुए थे, जिस पर वीक्षक को शक हुआ। इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाल थाना पुलिस ने श्रीराम विश्नोई पुत्र रुघनाथ निवासी राणासरकला, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया था कि दौसा निवासी अवरेंद्र सिंह खटाना के कहने पर वह परीक्षा देने के लिए आया था। इसके बाद से पुलिस लगातार मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन, 10 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।