200 करोड़ के करीब पहुंची The Kerala Story, 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई
The Kerala Story : बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा लीड स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कलेक्शन कर रही हैं। रिलीज के 15वें दिन 'द केरला स्टोरी' की कुल कमाई 177.72 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही यह मूवी साल 2023 की सुपरहिट बन चुकी है। इस मूवी ने दूसरे वीकेंड में शानदार कमाई की है। आइए जानते है कि 'द केरला स्टोरी' ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
यह खबर भी पढ़ें:-Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई में शामिल होने पहुंची प्रियंका चोपड़ा
सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म करीब 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। इस फिल्म में दावा किया गया है कि आईएसआई ने गैर मुस्लिम लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने के बाद आतंकवादी गुट में शामिल किया था। यह फिल्म रिलीज से पहले विवादों में आ गई थी और इसका फिल्म को पूरा फायदा मिला है। फिल्म ने अब तक उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाई कर डाली है।
'द केरल स्टोरी' का 15वें दिन का कलेक्शन
बॉलीवुड खबरों की रिपोर्ट के अनुसार 'द केरल स्टोरी' ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर अब तक दर्शकों को खींचने में सफल रही है। 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 177.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। आगामी कुछ दिनों में यह मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।
फिल्म की 15 दिनों की कमाई
यदि इस मूवी के बीते 15 दिनों के कमाई की बात करें तो फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, 5वे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन 9.35 करोड़, 14 दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ और 15वें दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
द केरल स्टोरी
इस मूवी में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आई है। अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने अपनी कहानी और सींस से काफी चर्चा बटोरी है। एक तरफ जहां फिल्म को काफी लोगों का प्यार मिल रहा है तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे प्रोपागैंडा बता रहे हैं।