पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण का अब घर होगा कुर्क!
वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का आवास पिछले दिनों बुल्डोजर से गिरा दिया गया था। लेकिन जेडीए की इस कार्रवाई का खर्चा करीब 19 लाख 11 हजार रूपए आया था। जिसके लिए अथॉरिटी ने भूपेंद्र सारण को नोटिस भी थमाया था कि वो ये रकम जेडीए के पास जमा करा दे। लेकिन अभी तक भूपेंद्र सारण ने ये रकम जेडीए को नहीं दी है जिसके लिए अब भूपेंद्र के घर की कुर्की की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है।
जेडीए ने अब भूपेंद्र सारण को आगाह किया है कि अब जो नोटिस भूपेंद्र को थमाया जायेगा। उसके 7 दिन तक अगर ये रकम जेडीए के खाते में नहीं डाली गई तो उसके घर की कुर्की कर ये राशि वसूली जाएगी।
बता दें कि वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण का जयपुर के अजमेर रोड स्थित घर 13 जनवरी को गिरा दिया गया था। जेडीए ने अवैध निर्माण के चलते घर का एक हिस्सा ढहा दिया गया था। हैवी ड्रिल मशीन से घर की 15 फीट की छत काटी गई थी। तो दूसरी तरफ सरकार ने भी पर्चा लीक मामले में शामिल चार सरकारी कर्मचारियों को पद से बर्खास्त कर दिया था। बता दें कि भूपेंद्र की कोचिंग पर भी जेडीए का बुल्डोजर चलाया गया था।