For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण का अब घर होगा कुर्क!

10:55 PM Jan 30, 2023 IST | Jyoti sharma
पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण का अब घर होगा कुर्क

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का आवास पिछले दिनों बुल्डोजर से गिरा दिया गया था। लेकिन जेडीए की इस कार्रवाई का खर्चा करीब 19 लाख 11 हजार रूपए आया था। जिसके लिए अथॉरिटी ने भूपेंद्र सारण को नोटिस भी थमाया था कि वो ये रकम जेडीए के पास जमा करा दे। लेकिन अभी तक भूपेंद्र सारण ने ये रकम जेडीए को नहीं दी है जिसके लिए अब भूपेंद्र के घर की कुर्की की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है।

Advertisement

जेडीए ने अब भूपेंद्र सारण को आगाह किया है कि अब जो नोटिस भूपेंद्र को थमाया जायेगा। उसके 7 दिन तक अगर ये रकम जेडीए के खाते में नहीं डाली गई तो उसके घर की कुर्की कर ये राशि वसूली जाएगी।

बता दें कि वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण का जयपुर के अजमेर रोड स्थित घर 13 जनवरी को गिरा दिया गया था। जेडीए ने अवैध निर्माण के चलते घर का एक हिस्सा ढहा दिया गया था। हैवी ड्रिल मशीन से घर की 15 फीट की छत काटी गई थी। तो दूसरी तरफ सरकार ने भी पर्चा लीक मामले में शामिल चार सरकारी कर्मचारियों को पद से बर्खास्त कर दिया था। बता दें कि भूपेंद्र की कोचिंग पर भी जेडीए का बुल्डोजर चलाया गया था।

.