For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सवा दो लाख रुपये किलो की चाय से सजा मरुधरा के उद्यमी का बागान,ऐसे तैयार होती है "गोल्डन टिप"

08:43 AM Nov 07, 2024 IST | Ravi kumar
सवा दो लाख रुपये किलो की चाय से सजा मरुधरा के उद्यमी का बागान ऐसे तैयार होती है  गोल्डन टिप
Advertisement

थार का नाम आते ही जेहन में उभरती है मखमली रेगिस्तान की तस्वीर लेकिन इस मिट्टी में मेहनत करने वाले ठीक इसके अलग इलाके आसाम में भी सफलता के झंडे गाड़ सकते है. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के उद्यमी किशोर सिंह कानोड़ ने आसाम में अपना चाय का कारोबार शुरू किया और अपना प्रोडक्ट सारा चाय बाजार में लॉन्च किया है.

आमतौर पर भारत में एक कप चाय की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है पर दुनिया में चाय की कुछ किस्में ऐसी भी होती हैं जिनकी एक घूंट भी लाखों रुपये की होती है. इस बेहतरीन चाय को गोल्डन टिप की पत्तियों से तैयार किया जाता है. बस एक घूंट से आप बिल्कुल ही अलग अनुभव करेंगे. निश्चित तौर पर यह चाय सस्ती नहीं होगी. प्रति किलो की बात करें, तो इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है.

किशोर सिंह के आसाम के बागानों में गोल्डन टिप नाम की किस्म की कीमत सवा दो लाख रुपए प्रति किलो है. कानोड़ के मुताबिक गोल्डन टिप चाय आम तौर पर चाय के बागानों में नही उगती है. उसके लिए उन्नत बागान और माहौल चाहिए. हजारों पौधों के बीच महज एक पौधा उस किस्म का पनपता है और उसके महज दो पत्ते ही चाय के रूप में काम आते है.

किशोर सिंह कानोड़ बताते है कि उनके बागानों की अधिकतर चाय विदेशों में एक्सपोर्ट होती है. वह बताते है कि केमिकल के बहुतायत उपयोग के कारण लोग चाय छोड़ रहे है ऐसे में लोगो तक प्राकृतिक चाय पहुँचाने के लिए उन्होंने सारा चाय लॉन्च की है. वह लोगो को बेहद किफायती दर पर चाय मुहैया करवा रहे है.

.