Weather Update: राजस्थान में सुबह-शाम दिखने लगा गुलाबी ठंड का असर, देखिए मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट
Weather Update: राजस्थान में दिवाली बाद ठंड का असर शुरू हो गया है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है तो वही दिन में तेज धूप खिल रही है. दोही प्रदेश के माउंट आबू का तापमान भी 11.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिवाली बाद बढ़ने लगी ठंडी
दीपावली के बाद से रात के समय ठंडक बढ़ चुकी है.राजस्थान में कड़ाके की ठंड को शुरू होने में करीब 10 दिन का समय लग सकता है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान रात के समय 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच जाता है. वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करें तो यहां पर रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच जा रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आने वाले सप्ताह में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आगामी 4-5 दिन मौसम का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम से उसको साफ रहेगा हालांकि इस दौरान सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है. आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान में लगभग चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.