For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ड्राइवर और एकाउंटेंट का अपने ही सेठ की कीमती खूबसूरत लग्जरी गाड़ी पर आ गया दिल…कर डाला बड़ा कांड

09:38 AM Nov 08, 2024 IST | Ravi kumar
ड्राइवर और एकाउंटेंट का अपने ही सेठ की कीमती खूबसूरत लग्जरी गाड़ी पर आ गया दिल…कर डाला बड़ा कांड
Advertisement

Crime News: बाड़मेर पुलिस ने लग्जरी हैरियर कार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात को कार मालिक के ड्राइवर और अकाउंटेंट ने अपने तीसरे सहयोगी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने ड्राइवर जितेन्द्र कुमार और एकाउंटेंट चेतन जाट को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. बाद में कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बाड़मेर एएसपी जस्साराम ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि परिवादी जेठमल जैन की रीको क्षेत्र में महावीर इंडस्ट्रीज नाम से फैक्ट्री है. जेठमल जैन के पास लग्जरी हरियर कार थी. चेतन जाट बीते करीब चार साल से उसके यहां एकाउंटेंट का काम कर रहा है जबकि जितेन्द्र कुमार उनकी कार का ड्राइवर है. चेतन जाट का भाई थानाराम अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी का काम करता है. वह जितेंद्र का दोस्त भी है.

इन तीनों की नजर जेठमल जैन की हैरियर कार पर थी. वहीं थानाराम को एक नई लग्जरी गाड़ी की भी जरुरत थी. इस पर तीनों ने मिलकर जेठमल जैन की लग्जरी कार को चुराने की साजिश रची. बाद में बीते 1 नवंबर की रात को जैन के घर के आगे खड़ी कार को चुरा लिया. इस पर अगले दिन जैन पुलिस के पास पहुंचे और पूरी घटना बताई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया.

पुलिस की टीमों ने कार और चोरों की तलाश के लिए करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और आसपास के इलाकों में पूछताछ की. इसके साथ तकनीकी सहायता से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. आखिरकार पुलिस ने इस पूरी वारदात का पर्दाफाश करते हुए चेतन जाट और जितेन्द्र को गिरफ्तार कर उनसे चुराई गई कार बरामद कर ली है. तीसरा आरोपी थानाराम अभी पुलिस के शिकंजे में नहीं आ पाया है. आरोपियों से उसके बारे में पूछताछ की जा रही है.

.