For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मीटिंग में घंटे भर देरी से पहुंचे CEO, जिला प्रमुख भड़की

10:30 AM Jan 21, 2023 IST | Prasidhi
मीटिंग में घंटे भर देरी से पहुंचे ceo  जिला प्रमुख भड़की

जयपुर| जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला प्रमुख और सीईओ के बीच तकरार खुलकर सामने आई। जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने मंच से यह कहकर सभा को स्थगित कर दिया कि जब अधिकारी ही सभा में नहीं आए तो निर्देश किसे दें ? गौरतलब है कि जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित होनी थी। इसमें सीईओ जसमीत संधू और एडीएम निर्धारित समय से एक घंटा देरी से पहुंचे थे। इसके बाद जिला प्रमुख और मौजूद सदस्य भड़क गए।

Advertisement

सभागार में एक घंटे बंद रहे अफसर

जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार सुबह 11 बजे बैठक आयोजित होनी थी, मगर करीब एक घंटे बाद सीईओ और एडीएम बैठक में पहुंचे। इससे पहले नाराज जिला प्रमुख रमा देवी अपने कार्यालय में जाकर बैठ गई। गुस्साए सदस्यों ने सभागार के दोनों गेट बंद कर दिए और अधिकारियों को बाहर जाने से रोक दिया। करीब एक घंटे तक अधिकारियों को सभागार में बंद रखा गया। इसके बाद अधिकारियों को बाहर निकलने का मौका मिला।

सदस्य बोले- काम नहीं करते अधिकारी

बैठक स्थगित होने के बाद दूरदराज से आए सदस्यों ने कहा कि पिछले आठ महीने से कोई बैठक नहीं हुई है। शुक्रवार की बैठक में कुछ फैसले होते, मगर अधिकारी समय पर नहीं आए, जिससे लेकर विवाद हो गया। जिला परिषद के विकास कार्यों को देखे तो साफ हो जाएगा कि कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। अधिकारी कोई काम नहीं करते हैं। इसकी वजह से कामकाज ठप हो रहा है।

‘सरकार नहीं चाहती कि विकास कार्य हों’

जिला प्रमुख ने कहा कि सीईओ और एडीएम का एक घंटे तक इंतजार किया। सीईओ को फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। अधिकारियों का हर बार यही ही रवैया रहता है कि वे समय पर बैठक में नहीं आते। इसकी वजह से विकास कार्य अटके हुए हैं। सरकार नहीं चाहती कि हम कोई विकास कार्य करें।

.