पेयजल संकट पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सहायक अभियंता का किया घेराव, पंप हाउस पर जड़ा ताला
टोंक। जिले के पनवाड़ गांव में तीन दिन से जारी पेयजल संकट के चलते बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस पर प्रदर्शन करते हुए सहायक अभियंता का घेराव किया। साथ ही पंप हाउस पर तालाबंदी कर दी। गांव में तीन दिन से जलापूर्ति नहीं होने से गुस्साए ग्रामीण बुधवार दोपहर उपसरपंच सत्यनारायण माली के नेतृत्व में पंप हाउस पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पंप हाउस इंचार्ज नंदकिशोर सैनी को मेन गेट पर ताला लगाकर बंद कर दिया।
पनवाड़ सरपंच पूरणमल वर्मा, उपसरपंच सत्यनारायण माली व पंचायत समिति सदस्य विनोद मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत पनवाड़ में हर घर नल योजना के तहत सरकार द्वारा एक नई पानी की टंकी भी स्वीकृत हुई है। इसकी खुदाई करते समय नीचे पानी आ जाने से उसका काम भी अधूरा पड़ा हुआ है। ग्राम पनवाड़ को इस योजना का।पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से पूरे गांव में प्रत्येक परिवार से ढाई हजार रुपए की राशि भी दो साल पहले ही वसूल कर ली और अब तक भी पूरे गांव में हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन नहीं दिए। जिससे लोग आक्रोशित होकर जन आंदोलन की तैयारी में है।
ग्रामीणों ने दी अनशन पर बैठने की चेतावनी
ग्रामीण कैलाशचंद्र गोपाल लाल ने बताया कि कचहरी के चौक, आसन का रास्ता, राजपूत मोहल्ला, रेगरो का मोहल्ला, खाती मोहल्ला व सदर बाजार में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक ग्राम पनवाड़ में हर घर नल योजना के तहत घर घर में पानी नहीं पहुंचेगा। तब तक धरना प्रदर्शन और अनशन पर बैठे रहने के चेतावनी दी है। दोपहर बाद टोंक से पहुंचे जलदाय विभाग के अभियंता धर्मराज और उनके सहकर्मी पंप हाउस पनवाड़ पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने उनका घेराव किया और विभाग के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
अधिकारियों ने दिया लीकेज दुरुस्त करवाने का आश्वासन
विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया जहां पर लीकेज हैं या फिर अवैध कनेक्शन हो रहे हैं, उनको 5 दिन के अंदर दुरुस्त करवा दिया जाएगा। वहीं, नई पानी की टंकी के लिए भी इंजीनियर आने के बाद सर्वे करवाकर उचित जगह पर नई टंकी का निर्माण करवा दिया जाएगा । अभियंता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। जिन लोगों का पंचायत द्वारा ढाई हजार की रसीद काटी गई है। उन्हें जल्दी से जल्दी कनेक्शन दे दिए जाएंगे।