होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

करंट फैलने की शिकायत पर प्रशासन ने नहीं ली सुध, विधायक ने ट्वीट कर कहा-अगर हादसा हुआ तो...

04:04 PM Jan 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। जिला प्रशासन आमजन को लेकर कितना गंभीर है इसका उदाहरण रविवार को देखने को मिला। दरअसल, विधायक अनिता भदेल ने ट्वीट कर वार्ड 25 के कुछ हिस्सों में करंट फैलने की जानकारी दी। विधायक ने ट्वीट करते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगातार उनके द्वारा शिकायत की गई। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और टाटा पावर ने पीड़ित परिवारां की सुध तक नहीं ली।

विधायक अनिता भदेल ने ट्वीट कर बताया कि अजमेर के वॉर्ड नंबर 25 में रामलीला का चौक गौतम नगर के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण करंट फैला हुआ है। बाहर रोड पर भी जानवर तक नहीं निकल पा रहे हैं। बारिश में लोग घरों में फैले करंट के कारण बाहर बैठने को मजबूर है। प्रशासन सुन नहीं रहा है, कोई हादसा होगा तो स्वयं प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने यहां तक कहा कि सुबह 7 बजे से अब तक इस समस्या सुनने के लिए ना तो टाटा पावर और न जिला प्रशासन कोई तैयार नहीं हैं।

भदेल ने अपने ट्वीट के जरिए भी जिला कलक्टर से पीड़ित लोगों की सुध लेने की मांग की। विधायक के इस ट्वीट के बाद सवाल उठना लाजमी है। क्योंकि जब विधायक की शिकायत पर भी जिला प्रशासन और टाटा पावर की ओर से सुध नहीं ली गई तो आमजन को क्या हाल होगा।

वहीं यदि करंट फैलने के कारण अगर कोई हादसा हो जाता तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होता। खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पीड़ित लोगों की सुध लिए जाने की जानकारी नहीं मिल सकी।

Next Article