होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

फौजी की यूनिफॉर्म पहनकर शराब की गुजरात में तस्करी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 4 कार्टून बीयर जब्त

04:51 PM Jul 12, 2023 IST | Mukesh Kumar

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां फौजी के कपड़े पहनकर ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाला आरोपी रेल्वे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 4 कार्टून बीयर के जब्त किए गए हैं। यह शराब अजमेर से गुजरात ले जाई जा रही थी।

जीआरपी थानाधिकारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि स्पेशल टीम प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी। इस दौरान फौजी की यूनिफॉर्म पहने व्यक्ति संदिग्ध लगा। जब उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें बीयर के कई कैन मिले। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 124 बीयर के कैन जब्त किए गए और उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किया गया आरोपी सिरोही जिले का रहने वाला जसवंत सिंह है। आरोपी जसवंत सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी जसवंत ने कबूला कि वह फौजी की यूनिफॉर्म पहनकर ट्रेन से शराब ले जाकर गुजरात में महंगे दाम पर बेच देता था।

(इनपुट: नवीन वैष्णव)

Next Article