तुर्किये और सीरिया में भूकंप से 118 लोगों की मौत, कई इमारतें ढही
अंकारा। मध्य तुर्किये में आज सुबह तेज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। भूंकप के झटके इतने भीषण थे कि इस हादसे में करीब 118 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। बता दें कि भूकंप के झटके तुर्किये के अलावा सीरिया में भी महसूस किए। राजधानी अंकारा, नूरदगी, सीरिया, लेबनान और इजराइल सहित 10 शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
(Also Read- ताइवान के पास पोजीशन ले रही अमेरिकी सेना, चीन से बढ़ेगा तनाव, होगा युद्ध !)
40 सेंकड तक महसूस हुए झटके
सोमवार सुबह आए इस भूकंप के झटके करीब 40 सेकंड्स तक महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था। भूंकप का केंद्र जमीन से 18 किलोमीटर की गहराई में था।
कई इमारतें ढही
आपको बता दें कि तुर्किये में भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज भूकंप आया। वहीं तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके से कई इमारतें ढह गईं। इस हादसे में दोनों देशों में करीब 650 से अधिक लोग घायल हो गए। बता दें कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।
घरों में सो रहे थे लोग तभी आया भूकंप
यह भूकंप उस समय आया जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। इसके बाद चारों और अफरा-तफरी मच गई, लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल गए। जान बचाने के लिए लोग खुले स्थानों पर जाकर खड़े हो गए। वहीं सीरिया में ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। सरकार ने अलेप्पो, हमा और लताकिया सहित कई शहरों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। फिलहाल भूंकप प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।