होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Weather Update: राजस्थान में गिरने लगा पारा, बढ़ने लगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

07:29 AM Dec 01, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Weather Update: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड बढ़ने लगी है, प्रदेश में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही लगातार पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. साथ ही ठंड ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. कई इलाकों में सुबह और शाम को चलने वाली हल्की हवाओं के कारण लोगों की धूजणी छूट रही है.

इन शहरों में सर्दी को लेकर अलर्ट जारी

राजस्थान में आगामी 5 दिनों तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कई जिलों में तापमान तेजी से गिरने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने झुंझुनूं जिले के लिए अलर्ट जारी किया है, जहां कुछ क्षेत्रों में अति घना और घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, 2 दिन बाद मौसम फिर से साफ हो सकता है. इसके अलावा, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.

दिन में गर्मी, तो रात में पड़ रही सर्दी

दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास होता है, जबकि रात के समय हल्की सर्दी का अहसास होता है. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. फिलहाल किसी भी स्थान पर बादल छाने और मौसम बिगड़ने की संभावना नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि दीपावली के त्योहार पर हल्की सर्दी का असर बना रहेगा.

आगामी 4-5 दिन मौसम का तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम से उसको साफ रहेगा हालांकि इस दौरान सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है. आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान में लगभग चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

Next Article