50MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 30 5G, Camon 30, यहां जानें सबकुछ
चाइनीज कंपनी टेक्नो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Tecno Camon 30 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में टेक्नो कैमोन 30,कैमोन 30 5जी, कैमोन 30 प्रो 5जी और कैमोन 30 प्रीमियर 5जी शामिल हैं। हालांकि, इस पोस्ट में टेक्नो कैमोन 30 और टेक्नो कैमोन 30 5जी पर खासतौर पर सर्खियों में छाया हुआ है।
यह खबर भी पढ़े:- पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 70z, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Tecno Camon 30 5G और Camon 30 की कीमत
टेक्नो कैमोन 30 और टेक्नो कैमोन 30 5G की प्राइस या उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई अपटेड नहीं है। वहीं इन स्मार्टफोन की आधिकारिक फोटो भी अभी तक उपलब्ध नहीं हैं।
जानें, दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Camon 30 5G में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कि फुल HD+रेजॉल्यूशन (1080 x 2436 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। कैमोन 30 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 है, इस डिवाइस में 8GB RAM और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।
अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Tecno Camon 30 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। तमाम फीचर्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो आउटपुट के लिए ड्यूल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, ग्लास और लेदर बैक वेरिएंट शामिल है। टेक्नो कैमोन 30 4G के स्पेसिफिकेशन 5G वर्जन जैसे ही हैं। हालांकि, 4G वेरिएंट में Helio G99 चिपसेट है।