For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

11:31 AM Jan 10, 2023 IST | Mukesh Kumar
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका  बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

IND vs SL : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, तेज गेंदबाज एकदिवसीय सीरीज से पहले गुवाहाटी में शामिल होने के लिए तैयार थे। उनको पूरी तरह फिट होने के लिए अभी कुछ और समय की आवश्यकता होगी।

Advertisement

कहा गया है कि यह फैसला एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है। बुमराह की गैरमौजूदगी में कोई विकल्प नहीं दिया गया है, जिससे बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट वापसी में और देरी हो रही है। 29 वर्षीय बुमराह श्रीलंका के खिलाफ घोषित सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन उन्हें 3 जनवरी को तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।

चोट की वजह से सितंबर 2022 से क्रिकेट मैदान से दूर है बुमराह
BCCI ने कहा कि तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और एनसीए ने उन्हें फिट घोषित किया है। वह जल्द ही भारतीय टीम की वनडे टीम में शामिल होंगे। सितंबर 2022 से बुमराह क्रिकेट मैदान से दूर हैं, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 घरेलू टी20 खेलने के बाद उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई और बाद में आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए। हालांकि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को चुना जाएगा या नहीं। श्रीलंका के अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी टीम में हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, इसके बाद 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरूवनंतपुरम में मैच होंगे। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भी चोट के बाद वापसी करेंगे। इनके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल की वापसी होगी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

.