होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी

05:51 PM Jan 17, 2023 IST | Mukesh Kumar

IND vs NZ ODI Series : टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा है कि चयन समिति ने श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। आईपीएल पाटीदार का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 11 पारियों में 144.29 स्ट्राइक रेट 404 रन बनाए है, जिसमें इनके 2 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत को पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है। तीसरा और आखिरी वनडे 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन शुभमन गिल, (विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

Next Article