TCL 50 : 90Hz NxtVision डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चाइनीज कंपनी टीसीएल ने 7 डिवाइस वाली TCL 50 सीरीज सहित कई नए स्मार्टफोन की घोषणा की थी। अब कंपनी ने ने टीसीएल 505 को अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। टीसीएल 505 का डिजाइन बाकी 50 सीरीज स्मार्टफोन से मिलता जुलती है। इसमें 6.75 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते है टीसीएल 505 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
यह खबर भी पढ़ें:– 3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
TCL 50 की कीमत
टीसीएल ने अभी तक TCL 50 की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन आगामी कुछ दिनों में इसकी उम्मीद कर सकते हैं।
जानिए TCL 505 के स्पेसिफिकेशंस
TCL 505 में 6.75 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में फ्री कोटिंग भी है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड है। TCL 505 में 5010mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
TCL 505 स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 0.7μm पिक्सल के साथ 1/2.55-इंच सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ओसियन ब्लू और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है। TCL 505 में 4 GB RAM और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।