होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Tata Group की इस कंपनी को मिला 1744 रुपए करोड़ का बड़ा ऑर्डर, खबर आते ही रॉकेट बना शेयर

03:43 PM Jul 06, 2023 IST | Mukesh Kumar

Tata Group : टाटा पावर लिमिटेड (Tata power Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 8 मई 2020 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 28.50 रुपए के भाव था। जो 6 जुलाई 2023 को बढ़कर 220 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 720% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:-903 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

6 जुलाई 2023 को यह शेयर 2.46% की तेजी के साथ 227.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। टाटा पावर के शेयरों में यह तेजी कंपनी को मिले ऑर्डर की वजह से आई है। बता दें कि टाटा पावर ने छत्तीसगढ़ में 1,744 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजना हासिल करने की घोषणा की है।

ऑर्डर डील
टाटा पावर लिमिटेड ने कहा है, कंपनी को छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करने के लिए 1,744 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ डिस्कॉम के तहत कई क्षेत्रों के लिए तीन पैकेजों के लिए सीएसपीडीसीएल द्वारा जारी टेंडर के लिए कंपनी को एलओए जारी किया गया है। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के रायपुर क्षेत्र में 10 सालों में पूरी की जाएगी। एक बयान की माने तो कंपनी दिए गए क्षेत्र में 18.60 लाख मीटर लगाएगी।

कंपनी ने कही ये बड़ी बात

टाटा पावर लिमिटेड के CEO और MD प्रवीर सिन्हा ने अपने बयान में कहा है कि हमने सीएमपीडीसीएल में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करने के लिए 1,744 करोड़ रुपये का उपयोगी ऑर्डर जीता है। यह हाई वैल्यू प्रदान करने में हमारी कार्यान्वयन विशेषज्ञता का एक प्रमाण है। विशेष परियोजनाएं जिनका उद्देश्य बिजली डिस्ट्रिब्यूटर सेक्टर को बदलना है। टाटा पावर लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 251.15 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 182.35 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 70841 करोड़ रुपए है।

Next Article