For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Tata Motors ने लॉन्च किया Altroz का नया सीएनजी वर्जन, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

02:57 PM May 22, 2023 IST | Mukesh Kumar
tata motors ने लॉन्च किया altroz का नया सीएनजी वर्जन  जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

Tata Altroz CNG Car launch : टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मचअवेटेड प्रीमियम हैचबैक का नया CNG मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपए रखी है और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपए है। Altroz iCNG ओईएम द्वारा पर्सनल सेगमेंट में तीसरी सीएनजी पेशकश है। मॉडल वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-WagonR ने सेट किया नया रिकॉर्ड, देखती रह गई Alto, Baleno और Swift

Tata Altroz iCNG के फीचर्स

टाटा मोटर्स हैचबैक के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट को भी सनरूफ फीचर के साथ पेश कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो टाटा टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में यह फीचर देने वाली पहली गाड़ी होगी, हालांकि फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इंटीरियर भी ज्यादातर पेट्रोल अल्ट्रोज से अपरिवर्तित है। इसमें समान एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्शन के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, और बहुत कुछ है। हालांकि, XM+ (S), XZ+ (S), और XZ+ O (S) अब वॉयस-एक्टिवेटेड, सिंगल-पैन सनरूफ के साथ स्टैंडर्ड आते हैं।

टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी: इंजन

अल्ट्रोज सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह पेट्रोल पर चलने पर 89bhp और 115 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, लेकिन प्राकृतिक गैस पर चलने पर केवल 78bhp और 103Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसके मुख्य प्रतियोगी, मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी, दोनों अपने सीएनजी मोड में काम करते वक्त 77बीएचपी लेकिन केवल 98.5 एनएम टॉर्क उत्पन्न करते हैं।

.