For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Tata Group : इस शेयर ने किया अपने निवेशकों को कंगाल, 290 से लुढ़कर पहुंचा 59.75 रुपए के स्तर पर

12:45 PM Feb 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
tata group   इस शेयर ने किया अपने निवेशकों को कंगाल  290 से लुढ़कर पहुंचा 59 75 रुपए के स्तर पर

Tata Group : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (Tata Teleservices Maharashtra Limited) के शेयरों में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। बीते कुछ सालों से इस कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट बढ़ती जा रही है। इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 59.75 के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। इसका लाइफ टाइम हाई प्राइस 290 रुपये है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- अगर खो गया आपका Pan Card तो ऐसे करें डुप्लीकेट या ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड के हाई प्राइस 290 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो 52.60 रुपए रहा है। मतलब उच्चतम प्राइस से यह शेयर 82 फीसदी गिरावट आ गई है। हालांकि आज यह शेयर 1.27 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1.27 फीसदी के साथ 59.75 रुपए पर पहुंच गया है।

जानिए टीटीएमएल शेयर प्राइस हिस्ट्री

कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, बीते एक साल से इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 41.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। पिछले में एक साल में यह 50 फीसदी तक गिर गया है। टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड का मार्केट कैप 118737 करोड़ रुपए है।

जानिए क्या बिजनेस करती है कंपनी?

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड ग्राहों की सेवा करने वाले कनेक्टिविटी और कम्युकेशन सॉल्यूशन मार्केट में बड़ी कंपनी है। यह कंपनी टेली बिजनेस सर्विसेज (TTBS) ब्रांड नाम के तहत भारत में व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी क्लाउड, मार्केटथ्ंग सॉल्यूशंस आदि उपलब्ध करवाती है।

.