For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

6000 रुपए के पार पहुंचा टाटा ग्रप का यह शेयर, कंपनी ने किया डिविडेड देने का ऐलान

11:53 AM Jul 11, 2023 IST | Mukesh Kumar
6000 रुपए के पार पहुंचा टाटा ग्रप का यह शेयर  कंपनी ने किया डिविडेड देने का ऐलान

Benares Hotels Limited: टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं समय-समय पर इन कंपनियों के द्वारा निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया जाता है। ऐसी ही एक कंपनी Benares Hotels Limited है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 20 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-903 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

बीते शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में कंपनी ने हर शेयर पर 20 रुपए का डिविडेंड देने का ऐनान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त 2023 तय की गई है। Benares Hotels के AGM से अप्रूव होने कें बाद 4 सितंबर या उसके बाद योग्य निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा। बता दें कि इससे पहले Benara Hotels ने 10 रुपये का डिविडेंड बांटा था।

सालभर में दिया 203.75% का मल्टीबैगर रिटर्न
Benares Hotels Limited के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 11 जुलाई 2022 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1974.95 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 6000 के पार पहुंच चुका है। 11 जुलाई 2023 को यह शेयर बीएसई पर 6000 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 203.75% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का दांव खेला होता तो मौजूदा वक्त में वो 3 लाख रुपए का मालिक होता।

Benares Hotels के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
Benares Hotels Limited के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों 358.23% फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले पांच दिनों में 31.60% और महीनेभर में 50.72% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। Benares Hotels के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 6000 रुपए है और सबसे लो लेवल 1,812.35 रुपए का है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 761 करोड़ रुपए है।

.