टाटा ग्रुप ने इस कंपनी पर खेला बड़ा दांव, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, सालभर में दिया 283.22% का मल्टीबैगर रिटर्न
जिन डिफेंस सेक्टर (Zen Techonologies Ltd) के शेयरों में पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 283.22% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने भी दांव लगाया है। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी ने 20 लाख शेयर खरीदे हैं। इस खबर के बाद जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 5 फीसदी की ताबड़तोड तेजी आई है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई
कंपनी के मालिक ने बेचे 20 लाख शेयर
खबरों की मानें तो टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने डिफेंस सेक्टर कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के 20 लाख शेयर 725 रुपए के हिसाब से खरीदे हैं। इसके बाद टाटा ग्रुप की कंपनी डिफेंस सेक्टर की कंपनी में 2.38 फीसदी साझेदारी हो गई है। यह ट्रांजैक्शन 145 करोड़ रुपये का हुआ है। बता दें, 725 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ही प्रमोटर टाटा दत्ता ने 15 लाख शेयर बेचे हैं। जोकि 108.75 करोड़ रुपये के बराबर है।
बता दें कि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार बंद होने के वक्त पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का भाव 2.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 763 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक महीने के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में पांच फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में यह डिफेंस स्टॉक 86.32% से अधिक का रिटर्न देने में कामयाब रहा है। YTD पर इस साल यह शेयर अपने निवेशकों को 307.48% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। जेन टेक्नोलॉजीज का 52 वीक का हाई लेवल 911.40 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 175.15 रुपये प्रति शेयर है।