जून तिमाही के नतीजे के बाद रॉकेट बना टाटा ग्रुप का यह शेयर, 3 साल में बनाया मालामाल
Tata Coffee Share Price : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को टॉटा कॉफी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को यह शेयर 2.16% की तेजी के साथ 251 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 21.26% तक बढ़ चुका है। YTD पर इस साल यह शेयर 15.32% तक चढ़ चुका है। टॉटा कॉफी लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 259 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 198 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 4588 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न
3 साल में बनाया मालामाल
पिछले 3 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 54.30 रुपए के भाव था। जो 2 सितंबर 2023 को बढ़कर 250 रुपए रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 220% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति टॉटा कॉफी के शेयरों में तीन साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त वो 4 लाख रुपए से अधिक का मालिक होता।
जून महीने के नतीजे
हाल ही में टाटा कॉफी लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए है। इस तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ में 5 फीसदी की गिरावट और यह 62.06 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले की समान अवधि में इसका मुनाफा 65.49 करोड़ रुपये था। हालांकि, टाटा कॉफी की कुल इनकम बढ़कर 707.93 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 666.05 करोड़ रुपये थी।
इसका कारण भारत और वियतनाम, दोनों देश में बागान कॉफी और इंस्टेंट कॉफी बिजनेस में वृद्धि हुई है। बता दें कि टाटा कॉफी लिमिटेड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जिसे पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह एशिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी है।