होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

1050 रुपए के पार जायेगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40% होगा मुनाफा

02:57 PM May 01, 2023 IST | Mukesh Kumar

तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशक की किस्मत बदल दी है। पिछले 10 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 20000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 3.45 रुपए से उछलकर 650 रुपए के पार पहुंच गया है। 28 अप्रैल 2023 को यह स्टॉक 0.41% गिरावट के साथ 678.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1510 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 493 रुपए था। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 90.45 अरब रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला

ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
मार्च तिमाही में आकड़ों के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक पर अपना रुख बनाए हुए हैं और उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयरखान ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के शेयर भविष्य में बढ़ सकते हैं। उन्होंने तानला प्लेटफॉर्म के शेयर का टारगेट प्राइस 1050 रुपए के साथ आईटी स्टॉक पर ‘BUY’रेटिंग दी है। भविष्य में यह शेयर 56 फीसदी से अधिक चढ़ सकता है। वहीं HDFC और YES सिक्योरिटीज का मानना है कंपनी के शेयर 1000 रुपए के पार जा सकते है।

मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ 120 करोड़ का शुद्ध लाभ
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान तानला का शुद्ध लाभ 120 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष और सीईओ ने कहा है कि हमारा बिजनेस 20 फीसदी सकल मुनाफा पर वापस आ गया है और आगामी दिनों में हम अच्छी स्थिति में हैं।

Next Article