For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सूर्य नगरी तैयार, एयरपोर्ट पर मारवाड़ी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत सत्कार

जोधपुर शहर में 2 से 4 फरवरी तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
09:27 AM Jan 31, 2023 IST | Anil Prajapat
g 20 शिखर सम्मेलन के लिए सूर्य नगरी तैयार  एयरपोर्ट पर मारवाड़ी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत सत्कार

जोधपुर। जोधपुर शहर में 2 से 4 फरवरी तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में 20 देशों और 9 संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आज सुबह 11 बजे से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट मार्ग से लेकर सर्किट हाउस रोड तक खूबसूरत नजर आ रहा है। राजस्थानी पेंटिंग्स के अलावा चौराहों को भी खूबसूरती से सजाया गया है। जिन रास्तों से विदेशी मेहमान गुजरेंगे, उनको सजाने का काम पूरा हो गया है।

Advertisement

शहर की प्रमुख सड़कों व दीवारों पर संस्कृति से जुड़ी चित्रकारी करवाई गई है। जोधपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का ढोल नगाड़ों व शहनाई की धुनों से स्वागत होगा। खास बात ये है कि एयरपोर्ट पर अतिथियों का स्वागत सत्कार मारवाड़ी अंदाज में होगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। सीआईडी व पुलिस जोधपुर एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रख रही है।

मुख्यमंत्री कर रहे तैयारियों की मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को लेकर जिला कलेक्टर से सोमवार को विस्तार से बातचीत की और तमाम प्रबंधों तथा तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन को सफल एवं यादगार बनाने के लिए बनाने के निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि जोधपुर में पहली बार हो रहे जी 20 सम्मेलन के आयोजन को हर दृष्टि से यादगार बनाने के लिए प्रबंधों और आवभगत को बेहतरीन स्वरूप प्रदान करें।

सुरक्षा में तैनात रहेंगे दो हजार पुलिसकर्मी

जी-20 में दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने अधिकारियों व पुलिसकर्मियो की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन दिन तक जोधपुर शहर में 2 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे। इस दौरान उनके व्यवहार, वर्दी और सतर्कता को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लाइन में आयोजित इस बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी टीम को ट्रायल लेने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कमिश्नर ने व्यवहार में शालीनता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु को लेकर सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।

.