For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर में कोचिंग संस्थानों का किया जाएगा औचक निरीक्षण, जिला कलेक्टर ने कहा- गाइडलाइन की पालना करें संचालक

07:51 AM Apr 01, 2023 IST | Supriya Sarkaar
जयपुर में कोचिंग संस्थानों का किया जाएगा औचक निरीक्षण  जिला कलेक्टर ने कहा  गाइडलाइन की पालना करें संचालक

जयपुर। सर्वांगीण विकास, तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए कोचिंग संस्थानों के संचालक स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं एवं सकारात्मक माहौल मुहैया करवाएं एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 20 बिन्दुओं की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने यह बात जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों की समस्याओं के लिए ई-कंप्लेंट पोर्टल विकसित कर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। साथ ही, प्रत्येक कोचिंग में मनोवैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना की जाए एवं दूसरे करियर विकल्प की भी जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोचिंग संस्थान ईजी एग्जिट पॉलिसी बनाएं और छात्रों और उनके अभिभावकों को फीस रिफंड के संबंध में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही पूर्ण जानकारी मुहैया कराएं।

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबकर ने कहा कि 15 अप्रैल से कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव, जयपुर के कोचिंग संचालक, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा, शिक्षा, महिला अधिकारिता अधिकारी, अभिभावकों सहित गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Also Read- केसरिया महापंचायत : जाट, ब्राह्मण के बाद अब क्षत्रियों का ‘केसरिया’ प्रदर्शन …चटख होने वाला है राजस्थान के चुनाव का रंग !)

.