For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप के बाद इनका नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहेगा

05:34 PM Sep 21, 2023 IST | Mukesh Kumar
इस दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान  कहा  वर्ल्ड कप के बाद इनका नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहेगा

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद क्रिकेट जगत में शुभमन गिल को सबसे ज्यादा चर्चा और सुर्खियों में रहेगा। साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार शुभमन गिल अब भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: सिराज की आंधी में ढह गई लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट… वनडे में रचा इतिहास

डेब्यू के बाद शुभमन गिल ने किया कमाल
जब से उन्होंने भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला है उनका बल्ला रनों का पहाड़ लगा रहा है। खासतौर पर वो वनडे में शानदार पारियां खेल रहे हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से गिल बीते डेढ़ साल से टीम का हिस्सा है। शानदार फॉर्म के दम पर गिल को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के साथ-साथ घरेलू धरती पर विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 में अग्रणी रन-स्कोरर थे। उन्होंने 5 मैचों में 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रन रेट से 302 रन बनाए थे। हालांकि एशिया कप से पहले वो वेस्टइंडीज दौरे में बुरी तरह फ्लॉफ रहे थे जिसकी वजह वसे वो वो काफी ट्रोल भी हुए लेकिन एशिया कप में उनकी शानदार बल्लेबाजी ने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया।

सुरेश रैना ने गिल को लेकर कहीं ये बड़ी बात

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर कहा, वह वर्ल्ड कप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होगा। वह भारतीय टीम का अगला विराट कोहली है। वह पहले से ही इस ट्रैक पर है और इस वर्ल्ड कप के बाद हम उसके बारे में अधिक बार बात करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होने वाला वनडे मैच में यह पहली बार होगा जग शुभमन गिल अपने घरेलू मैदान पर कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। भारतीय टीम की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रैना का लगता है कि गिल बड़ा कारनामा कर सकते हैं जो कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में किया था, जहां वह प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

.