For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Sunil Gavaskar ने की Arshdeep Singh की खिंचाई, नो बॉल डालने को लेकर कही ये बड़ी बात

12:52 PM Jan 07, 2023 IST | Mukesh Kumar
sunil gavaskar ने की arshdeep singh की खिंचाई  नो बॉल डालने को लेकर कही ये बड़ी बात

Sunil Gavaskar on Arshdeep Singh : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में मेजबान टीम की 16 रन की पराजय में 2 ओवर के स्पैल में 5 नो बॉल डालने की कड़ी आलोचना की है। बता दें कि बीमारी की वजह से अर्शदीप मुंबई में पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए और पुणे में दूसरे मुकाबले में लौटे लेकिन गेंद के साथ उनका अनुभव खराब रहा। उन्होंने मैच के पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल डालते हुए 2 ओवर में 37 रन लुटाएं थे।

Advertisement

सुनील गावस्कर ने प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए कहा है कि टीम के मुख्य गेंदबाज के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते है। जब खिलाड़ी कहते हैं कि कुछ चीजे हमारे नियंत्रण में नहीं थी। नो बॉल नहीं करना आपके नियंत्रण में है। आपके गेंद फेकने के बाद बल्लेबाज क्या करता है, लेकिन यह बात हम सभी जानते है कि नो बॉल नहीं डालना निश्चित रूप से आपके नियंत्रण में है।

बता दें कि दूसरे टी20 मैच के 19वें ओवर के दौरान दासुन शनाका ने एक फुलटॉस गेंद हवा में शॉट और सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने निराशा व्यक्त करते हुए, क्योंकि यह गेंद नॉ बाल थी। उस समय शनाका 14 गेंदों में 30 रन बना कर खेल रहे थे। लेकिन पारी खत्म होने के बाद शनाका का स्कारे 22 गेंदों में 56 रन था। उनकी इस पारी की वजह से श्रीलंका की टीम 200 के पार पहुंचने में सफल रही। इस मैच में यह अर्शदीप की चौथी नो बॉल थी और इस गेंद को भी शनाका ने सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। दो गेंद बाद अर्शदीप ने एक और नो बॉल फेंकी।

अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल फेंकी
अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में कुल पांच नो बॉल गेंद फेंकी है। ESPNcricinfo के पास मौजूद डेटा के मुताबिक किसी भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह किसी भी गेंदबाज के द्वारा फेंकी गई सबसे ज्यादा नो बॉल थी। शिवम मावी और उमरान ने भी एक-एक नो बॉल फेंकी और कुल मिला कर भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में सात नो बॉल फेंकी। सिर्फ नो बॉल की वजह से भारतीय टीम को 27 रन खर्च करने पड़े और उनकी टीम 16 रनों से मैच हार गई। बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह बीमारी के कारण टीम में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा उन्हें अभ्यास करने के लिए भी ज्यादा वक्त नहीं मिला था। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से नो बॉल की समस्या ने हमेशा से ही अर्शदीप को काफी परेशान किया है।

.