Sanju Samson को लेकर Sunil Gavaskar ने दिया ये बड़ा बयान, Gautam Gambhir ने भी दे डाली नसीहत
Sunil Gavaskar on Sanju Samson : तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 160 रन बना सकी। रोमांचक मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 रनों से जीत दर्ज की।
सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 में खराब शॉट चयन पर निराशा जताई है। पहले टी20 के दौरान संजू सैमसन को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन 5वीं गेंद पर एक्रॉस द लाइन मारने की कोशिश में वह लपके गए। वह सिर्फ 5 रन ही बना सके। सुनील गावस्कर ने मुकाबले के दौरान कहा है कि वह एक शानदार क्रिकेटर है, लेकिन उनका शॉट चयन निराश करता है और इस बार भी उन्होंने निराश किया है।
सैमसन को लेकर गौतम गंभीर ने भी कही ये बात
भारतीय टीम पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा संजू सैमसन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि, यह सही मौका है कि सैमसन टी20 में मिले मौकों को भुना लें। गौतम गंभीर ने कहा, हम उनके प्रतिभाशाली होने के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्हें इन मौकों को भुनाना होगा।