होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कही दिल छूने वाली बात

03:18 PM Jan 06, 2024 IST | Mukesh Kumar

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भी शानदार फील्डर हैं। शुक्रवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विचार विमर्श किया है। टी20 वर्ल्ड कप के उद्धाटन सत्र को याद करते हुए कहा है कि मैं 2007 टी20 विश्व कप में मौजूद था। यह सबसे अधिक रोमांचक समय था, जब मैंने एमएस धोनी और इरफान पठान को मैदान पर खेलते और टीम इंडिया के लिए जीतते देखा है। जाहिर यहां से भारत में टी20 का क्रेज बढ़ा है। इससे पहले कोई भी इस फॉर्मेट के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ नहीं था।

यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत

कोहली और रोहित को रहने से टीम होगी मजबूत

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 फॉर्मेंट में कमबैक से टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने पिछले एक साल से कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है। विराट कोहली ने पिछले डेढ़ साल से टी20 फॉर्मेंट से दूर है, हालांकि उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कमबैक कर सकते है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की वापसी टी20 वर्ल्ड कप के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून 2024 : भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून 2024 : भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून 2024 : भारत बनाम अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून 2024 : भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप

ग्रुप ए : भारत , पाकिस्तान , आयरलैंड , कनाडा , अमेरिका
ग्रुप बी : इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया , नामीबिया , स्कॉटलैंड , ओमान
ग्रुप सी : न्यूजीलैंड , वेस्टइंडीज , अफगानिस्तान , युगांडा , पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका , श्रीलंका , बांग्लादेश , नीदरलैंड , नेपाल

Next Article