For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान का ऐसा दर्दनाक सडक हादसा,मामूली गलती और कारोबारी का पूरा परिवार खत्म

12:58 PM Nov 15, 2024 IST | Anand Kumar
राजस्थान का ऐसा दर्दनाक सडक हादसा मामूली गलती और कारोबारी का पूरा परिवार खत्म

Road Accident: अपने परिवार सहित जोधपुर घूमने आए महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बिजनेसमैन की कार का पाली के पास एक्सीडेंट हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बिजनेसमैन के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के तहत बात करे तो मवेशी को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे के किनारे पलट गई. एक्सीडेंट गुरुवार रात 9.30 बजे पाली के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा गांव के पास हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हैं. मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के थे. इनमें 50 वर्ष का एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी-बेटे की मौत हो गई. कार उनका रिश्तेदार चला रहा था और साथ एक भतीजा भी यात्रा कर रहा था. इन दोनों का इलाज हो रहा है.

Advertisement

इनकी हो गई मौत
कोल्हापुर के कलगंडी निवासी बाबूराव, पत्नी सारिका , बेटी साक्षी, बेटे संस्कार व दो अन्य रिश्तेदारों चिन्मय और प्रमोद जैन के साथ राजस्थान घूमने आए थे. गुरुवार सुबह शिवगंज से अपने परिचित की कार से जोधपुर घूमने गए थे. रात को शिवगंज लौटने के दौरान एक्सीडेंट हो गया. हादसे में चिन्मय और प्रमोद जैन गंभीर घायल हैं.जानकारी के अनुसार बाबूराव परिवार के साथ शिवगंज लौट रहे थे. कार उनका भतीजा चिन्मय ड्राइव कर रहा था. इस दौरान बिरामी टोल के पास एक मवेशी सामने आ गया और ड्राइवर ने कार हाईवे के नीचे उतार दी.

रफ्तार तेज होने से पलट गई कार
रफ्तार अधिक होने के कारण कार पलट गई और पेड़ से टकरा गई. अंधेरा होने के कारण घायलों को काफी देर तक मदद नहीं मिल सकी. एक्सीडेंट में बाबूराव, सारिका, संस्कार व साक्षी की मौके ही मौत हो गई. इनके शव सांडेराव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए है. वहीं घायल प्रमोद का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है.

जोधपुर घूमने आया था परिवार
सांडेराव थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह की माने तो बाबूराव का परिवार भी कोल्हापुर में चांदी की ज्वेलरी बनाने के बिजनेस से जुड़ा है. वे बुधवार को ही राजस्थान आए थे. जिस कार का एक्सीडेंट हुआ वो शिवगंज के ज्वेलरी बिजनेसमैन किशोर कुमार की है. किशोर और बाबूराव का भतीजा चिन्मय दोस्त हैं. इसलिए किशोर कुमार की कार से ही परिवार जोधपुर घूमने गया था.

.