For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सब इंस्पेक्टर भर्ती आज होगी रद्द! कैबिनेट की बैठक में सरकार कर सकती है फाइनल फैसला

10:36 AM Dec 28, 2024 IST | SB DIGITAL
सब इंस्पेक्टर भर्ती आज होगी रद्द  कैबिनेट की बैठक में सरकार कर सकती है फाइनल फैसला

Sub Inspector Paper Leak Case Rajasthan: राजस्थान में सबसे विवादित भर्तियों में शुमार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर आज कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना के बीच सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है। संभवतय आज कैबिनेट की मीटिंग में इस भर्ती के भविष्य को लेकर कोई अहम निर्णय सरकार द्वारा लिया जा सकता है। इसको लेकर सरकार के मंत्रियों की कमेटी द्वारा हर पक्ष को सुनकर पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दी गई है। अब भर्ती परीक्षा के भविष्य को लेकर फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को करना है।

Advertisement

आज कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर प्रदेश में 2021 से ही काफी बवाल मचा। इसको लेकर बेरोजगार युवा लगातार विरोध करते नजर आ रहे है। इधर, सरकार के मंत्रियों की कमेटी द्वारा दी रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव सीएम भजनलाल को भेज दिया है। अब उम्मीद है कि सरकार की आज की कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

कोर्ट की डेडलाइन भी हो रही खत्म

इस मामले में हाईकोर्ट की ओर से दी गई डेडलाइन भी पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट ने जनवरी में अगली सुनवाई के दौरान सरकार से जवाब के साथ स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में उम्मीद है कि अब भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला जल्द ही हो जाएगा।

मंत्रियों की समिति ने भी माना था परीक्षा में धांधली

सरकार की ओर से मंत्रियों की समिति ने भी मामले की जांच की, जहां उन्होंने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की सिफारिश की। इस दौरान आवेदकों की नए सिरे से परीक्षा लेने की सिफारिश की गई। मंत्रियों की समिति ने इस मामले में भारी अनियमितता और धांधली की बात स्वीकार की है। रिपोर्ट में कई डमी अभ्यर्थियों के बैठने और पेपर लीक मामले सामने आने का तर्क देकर भर्ती परीक्षा रद्द करने की बात कही गई है। हाईकोर्ट के आदेश के चलते जल्द फैसला होने की भी उम्मीद है।

.