छात्रसंघ अध्यक्ष से मारपीट मामला : सामने थप्पड़ मारा फिर भी कुलपति मंगवा रहे हैं रिपोर्ट
जयपुर। राजस्थान विवि से जुड़े महारानी कॉलेज के कार्यक्रम में राज.विवि के छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने विवि अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मंच पर चढ़ते ही सोमवार को थप्पड़ जड़ दिया। यह सारा मामला विश्वविद्यालय के कुलपति के सामने हुआ इसके बावजूद जैन कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई करने की जगह अभी भी महारानी कॉलेज की प्राचार्य से रिपोर्ट लेंगे। महारानी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन में हुए बवाल को लेकर बयानबाजी जारी है।
एफआईआर दर्ज
मामले को लेकर मंगलवार शाम को अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। एक मामला निर्मल ने से और दूसरी एफआईआर कॉलेज प्रशासन की ओर से दी गई है। वहीं, अरविंद ने भी परिवाद दर्ज करवाया है।
जानें-किसने क्या कहा
आरयू के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि मुझ पर हमला करने वाले समाज के ऐसे असामाजिक तत्वों का खात्मा होना चाहिए। नहीं तो वह समाज के लिए समस्या बनेंगे। इधर, आरयू के छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने कहा कि कहने को मैं जरूर गुंडा हूं, लेकिन वास्तव में गुंडागर्दी कौन करता है वो किसी से छिपा नहीं है। वहीं, महारानी कॉजेल अध्यक्ष मानसी वर्मा ने कहा कि कॉलेज में छात्राएं अब असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ये सब सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण हुआ है। इस पूरे मामले पर आरयू के वीसी प्रो.राजीव जैन ने मीडिया को बताया कि महारानी कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट लेंगे। उसके बाद ही कार्रवाई करेंगे।