होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल के कक्ष में ही किया हंगामा, मुलाकात के लिए बुलाए गए थे

12:17 PM Jan 24, 2023 IST | Jyoti sharma

पदों में बढ़ोतरी को लेकर डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर्स ने चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा से मुलाकात की और बातचीत की। लेकिन मंत्री के आवास के मेन गेट पर ही पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स में कहासुनी हो गई इस पर डॉक्टर्स ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों को लेकर टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है। उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर ही नहीं है। इसलिए मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ रहा है।

सरकार अपना रही टालमटोल रवैया

बता दें कि आज डॉक्टर्स परसादी लाल मीणा से मिलने उनके सरकारी आवास पर गए थे। चिकित्सा मंत्री मीणा ने आंदोलनकारियों ने मुलाकात की। उनकी मांगों को लेकर पूरी भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने का हवाला देकर चिकित्सकों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। वे परसादी लाल के कमरे में ही हंगामा करने लगे को सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस पर डॉक्टर्स और ज्यादा भड़क गए। आवास के मेन गेट पर ही चिकित्सक सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और कहासुनी करने लगे। इस पर मेन गेट पर ही चिकित्सक कहने लगे कि हमारी मांगों को लेकर टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है। कोई हमारी सुन ही नहीं रहा है। इस आंदोलन को बंद नहीं किया जाएगा। मांगे नहीं सुनी गईं तो आगे और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बीते 6 दिनों पर बैठे हड़ताल पर

बता दें कि पिछले 6 दिनों से बेरोजगार चिकित्सक स्वास्थ्य भवन में धरने पर बैठे हुए हैं। वे लगातार सरकार से मेडिकल ऑफिसर की भर्ती निकालने के साथ ही पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वे कई दिनों से अपनी बात चिकित्सा मंत्री तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं इसलिए आज खुद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स को वार्ता के लिए बुलाया था लेकिन यहां पर भी बात बनी नहीं, डॉक्टर्स ने यहां पर भी हंगामा कर दिया।

Next Article