For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने से सूरजगढ़ में हड़कंप, झुंझुनूं-हरियाणा बॉर्डर पर कराई नाकाबंदी

जिले के सूरजगढ़ में छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है।
02:23 PM Jan 25, 2023 IST | Anil Prajapat
छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने से सूरजगढ़ में हड़कंप  झुंझुनूं हरियाणा बॉर्डर पर कराई नाकाबंदी

झुंझुनूं। जिले के सूरजगढ़ में छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। छात्रा को जबरन ले जाने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लड़की के अपहरण के बाद पुलिस मुस्तैद हुई है। थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने कंट्रोल रूम व आला अधिकारियों को लड़की के अपहरण की सूचना दी है। वहीं, सूरजगढ़ क्षेत्र सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में भी सख्त नाकाबंदी कराई है। एसपी के निर्देश पर झुंझुनूं- हरियाणा बॉर्डर पर भी नाकाबंदी कराई गई है। फिलहाल, पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली कुछ लोग एक लड़की को जबरन सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं। इस पर सूरजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश लड़की का अपहरण कर मौके से फरार हो गए। लड़की को अगवा कर ले जाने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपियों के हरियाणा की तरफ भागने की आंशका जाहिर की जा रही है।

एसपी कच्छावा कर रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग

वहीं, झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर झुंझुनूं- हरियाणा बॉर्डर सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लड़की का सुराग लगाने में जुटी हुई है। एसपी कच्छावा लगातार मॉनिटरिंग में लगे हुए है। एसपी ने पिलानी, चिड़ावा और सूरजगढ़ थानाधिकारी को निर्देश दिए है कि लड़की को हर हालत में आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया जाएं और सकुशल वापस घर लाया जाएं।

बदमाशों के हरियाणा भागने की आशंका

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी लड़की को हरियाणा की तरफ ले गए है, क्योंकि जिस गाड़ी से लड़की को लेकर जाया गया है वो हरियाणा नंबर की है। पुलिस गाड़ी ऑनर की तलाश में भी जुटी हुई है। ताकि पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके।

2 एंगल से जांच में जुटी पुलिस

पूरे मामले को लेकर पुलिस 2 एंगल से जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टतया ये माना जा रहा है कि लड़की का प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। वहीं, दूसरा पहलू ये भी माना जा रहा है कि कहीं उसके परिजनों से कोई दुश्मनी निकालने के लिए लड़की के अपहरण की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अगवा की गई लड़की कहां की रहने वाली है और आरोपियों ने लड़की का अपहरण क्यों किया।

.