For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

प्रदेश का पारा ‘गरम’, लेकिन नरम नहीं पड़े सर्दी के तेवर

प्रदेश में नए साल की शुरुआत से ही पड़ रही कड़ाके की सर्दी से रविवार को आमजन को हल्की राहत मिली।
08:26 AM Jan 09, 2023 IST | Anil Prajapat
प्रदेश का पारा ‘गरम’  लेकिन नरम नहीं पड़े सर्दी के तेवर

जयपुर। प्रदेश में नए साल की शुरुआत से ही पड़ रही कड़ाके की सर्दी से रविवार को आमजन को हल्की राहत मिली। हालांकि फतेहपुर और चूरू का पारा रविवार को भी माइनस में रहा। यहां पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जमाव बिंदु वाली जगहों पर खुले स्थानों और वाहनों के ऊपर बर्फ जमी। यहां लोगों का जनजीवन भी सर्दी से प्रभावित रहा। शनिवार रात को सबसे ठंडा फतेहपुर और चूरू माइनस 0.5 एवं करौली जमाव बिंदु के नजदीक 0.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisement

रविवार को राजधानी में तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर और जोधपुर को छोड़कर सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा जिसमें 12 जिले ऐसे भी शामिल हैं जिनका पारा 5.0 डिग्री सेल्सियस से कम था। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, करौली,सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों में शीतलहर जारी रहेगी।

मकर संक्रांति पर जारी रहेगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर से इस सप्ताह राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

यहां बढ़ा दिन का पारा

शनिवार को प्रदेश की कई जगहों पर दिन के तापमान में 2 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी की गई। इनमें अजमेर में 2.0 डिग्री, भीलवाड़ा 3.3 डिग्री, वनस्थली 1.2 डिग्री, अलवर 2.8 डिग्री, जयपुर 1.9 डिग्री, पिलानी 7.4 डिग्री,सीकर 1.5 डिग्री, कोटा 3.9 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 2.4 डिग्री, डबोक 2.7 डिग्री, बाड़मेर 1.7 डिग्री, जैसलमेर 4.2 डिग्री, जोधपुर 1.2 डिग्री, फलौदी 2.6 डिग्री, बीकानेर 2.6 डिग्री,चूरू 5.0 डिग्री, श्रीगंगानगर 2.0 डिग्री, धौलपुर 6.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी शामिल है।

12 जनवरी तक बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, करौली,सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ में शीतलहर का असर जारी रहेगा लेकिन अन्य शहरों में आमजन को सर्दी से राहत मिलेगी। सोमवार से 12 जनवरी तक जयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

.