होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

State Eligibility Test: कल होगी परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा एक घंटे पहले

08:25 AM Mar 25, 2023 IST | Supriya Sarkaar

जयपुर। राज्य पात्रता परीक्षा 26 मार्च को आयोजित होगी। इसको लेकर गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बासंवाड़ा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश में परीक्षा के लिए 1 लाख 35 हजार 232 परीक्षार्थी (State Eligibility Test) भाग लेंगे। परीक्षा आयोजन के लिए संभाग स्तर पर 349 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा 26 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक होगी। निजी शिक्षण संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर 50 फीसदी सरकारी वीक्षकों की नियुक्ति की गई है। 

वहीं परीक्षा से एक घंटे पूर्व तक ही केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ सहित किसी प्रकार का संचार अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जयपुर में परीक्षा के लिए 104 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 हजार 20 अभ्यर्थी शामिल होंगे।  

इन विषयों के लिए होगी परीक्षा 

विश्वविद्यालय की ओर से रसायन विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कॉमर्स, गृह विज्ञान, जनसंख्या अध्ययन, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, लॉ (कानून), मनोविज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, लोक  प्रशासन, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, राजस्थानी, शिक्षा, गणितीय विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, संगीत, समाज शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, दर्शन शास्त्र, उर्दू, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, चित्रकला, हिंदी और भौतिक विज्ञान विषय में परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।

नौ साल बाद परीक्षा, तीन गुणा बढ़े अभ्यर्थी 

इससे पहले सेट का आयोजन वर्ष 2013 में आरपीएससी द्वारा कराया गया था। वर्ष 2013 में आयोजित हुई सेट परीक्षा में 40,216 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 6235 अभ्यर्थियों को (State Eligibility Test) असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र घोषित किया गया था। नौ साल बाद परीक्षा आयोजन से परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ गई है। 2013 भर्ती के मुकाबले इस बार 3 गुणा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

(Also Read- Loksabha GK Question: प्रतियोगी परीक्षा की कर रहें हैं तैयारी, तो जान लें लोकसभा से जुड़े सवाल)

Next Article