For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

SSC GD Result 2023: ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट, 15 अप्रैल से शुरू फिजिकल टेस्ट

12:07 PM Apr 04, 2023 IST | Supriya Sarkaar
ssc gd result 2023  ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट  15 अप्रैल से शुरू फिजिकल टेस्ट

SSC GD Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी जीडी 2023 (SSC GD) की परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें कि इसका आयोजन इसी साल 10 से 14 जनवरी के बीच हुआ था। जिसकी आंसर की 18 फरवरी को जारी की गई थी। वहीं भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक अप्रैल माह यानी इसी महीने के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।

Advertisement

अभ्यर्थी समय-समय पर वैबसाइट चैक करते रहें, कभी भी एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को ssc.nic.in/portal/results पर जाना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इस वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

15 अप्रैल को होगी फिजिकल परीक्षा

बता दें कि 15 अप्रैल को इस भर्ती की दूसरी परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनमें से करीब 4 लाख अभ्यर्थियों का चयन होगा। इस रिजल्ट के बाद 4 लाख अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी PET और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) की परीक्षा देंगे। इसके बाद लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 18000 से लेकर 56,900 रूपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। एसएससी रिजल्ट को लेकर जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफशियल अपडेट सामने नहीं आया है।

(Also Read- Government Job: एपेक्स बैंक में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें कितने पदों पर निकली वैकेंसी)

.