SSC CGL Vacancy 2023: आयोग ने आवेदन करने के लिए दिया एक माह का समय, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
SSC CGL Vacancy 2023: एसससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार काफी समय से एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए 01 अप्रैल 2023 से आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 01 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी नीचे दी गई है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू- 01 अप्रैल 2023 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 01 मई 2023 केवल 11:30 बजे तक
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 01 मई 2023
ऑफलाइन ई चालान भुगतान की अंतिम तिथि- 01 मई 2023
परीक्षा की तिथि टियर I- 14 से 27 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले
आवेदन फीस
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फीस निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 100 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, सभी महिलाएं और पीएच वर्ग को कोई फीस नहीं देनी होगी। हालांकि फॉर्म में करेक्शन करने के लिए पहली बार में 200 रूपये देने होंगे। दूसरी बार में 500 रूपये। आवदेन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से भी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में शुल्क जमा कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए आयु सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2023 के अनुसार किया जाएगा। परीक्षा में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष मांगी गई है। जबकि कुछ पोस्ट में 32 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।