For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर से भिड़ी पिकअप, 3 भाइयों के सीने में पार हुआ सरिया

02:03 PM Jan 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal
श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा  ट्रैक्टर से भिड़ी पिकअप  3 भाइयों के सीने में पार हुआ सरिया

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में पिकअप सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अनूपगढ़ में घडसाना मंडी के धांधू फांटा के पास हुआ। ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को पिकअप से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु कराई। हादसे में मारे गए तीनों मृतकों में दो मृतक सगे भाई थे, जबकि तीसरा इनका चचेरा भाई था।

Advertisement

हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल

हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीनों मृतक करनीसर गांव के निवासी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

धांधू फांटा के पास हुआ हादसा…

घड़साना पुलिस ने बताया कि धांधू चौराहे के पास गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे यह हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर घड़साना से बीकानेर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोहे के सरिये भरे थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गया। ट्रॉली में लोहे के सरिये भरे थे। सरिये पिकअप की विंडस्क्रीन को तोड़ते अंदर घुस गए। पिकअप में सवार तीनों युवक के सीनों में सरिये घुस गए। तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों में दो सगे भाई, जबकि तीसरा चचेरा भाई था

पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की शिनाख्त रामकुमार मेघवाल(32) पुत्र गोपाल राम, चुनी लाल(22) पुत्र गोपालराम, मदन लाल(27) पुत्र चंदू राम के रूप में हुई है। तीनों मृतकों में रामकुमार और चुन्नीलाल सगे भाई थे जबकि मदनलाल उनका चचेरा भाई था। तीनों मृतक करनीसर पुलिस थाना, छतरगढ़ के रहने वाले थे। वहीं ट्रैक्टर चालक की अंता सिंह (48) पुत्र ऊना राम निवासी संसारदेसर के रुप में पहचान हुई। अंता सिंह को घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अंता सिंह की जेब में मोबाइल होने के कारण उसके परिजनों को सूचना दी गई।

.