For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

श्रीदेवी की डेथ के 5 साल बाद अब रिलीज होगी उनकी ये फिल्म, मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल

दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री स्टारर फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' उनकी डेथ के करीब 5 साल बाद अब चीन में रिलीज होगी।
12:14 PM Feb 11, 2023 IST | BHUP SINGH
श्रीदेवी की डेथ के 5 साल बाद अब रिलीज होगी उनकी ये फिल्म  मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल

पिछले कुछ महीनों में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को चीन में रिलीज किया गया था। उसके बाद तमिल फिल्म ‘काना’ और उसके बाद अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ को रिलीज किया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि श्रीदेवी की डेथ के साल बाद उनकी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को चीनी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। श्रीदेवी की यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी जो अब 24 फरवरी, 2023 के चीन में रिलीज होगी। पिछले एक दो साल से भारतीय फिल्में चीन में कम ही रिलीज हुई हैं। पहले राजनीतिक तनाव के चलते और फिर महामारी कारण रिलीज नहीं हो सकी थी। अब भारतीय फिल्मों को देखने के इच्छुक चीनी फैंस के बीच सिनेमाघरों में एक बार फिर भारतीय फिल्में रिलीज होंगी।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-Siddharth Kiara Wedding: दिल्ली के रिसेप्शन से हुई कियारा सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल, बेहद सिंपल अंदाज में दिखा कपल

लंबे अंतराल के बाद चीनी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी भारतीय फिल्में

यह पुरानी फिल्में पहले स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म पर उपलब्ध हैं। लेकिन अब यही फिल्में चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगी। दरअसल, चीनी सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने से कई बंद हो चुके हैं जिसका सीधा नुकसान एक्जीबिशन मॉर्केट को उठाना पड़ रहा है। मॉर्केट को वापस सामान्य स्थिति में लाने के लिए चीनी सिनेमाघरों में एक बार फिर भारतीय फिल्में रिलीज होंगी।

यह खबर भी पढ़ें:-स्टार प्लस लेकर आ रहा नए ट्विस्ट और टर्न से भरपूर शो ‘चाशनी’, दो बहनों की पर बेस्ड होगी कहानी

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैसे चीन कभी भी अपने देश में विदेशी फिल्मों को चलाने की अनुमति देने में उदार नहीं रहा है, लेकिन अब सिनेमाघरों के बंद पड़ने से एक बार फिर भारतीय फिल्मों को चलाने का फैसला लिया है। दरअसल, सिनेमाघरों में दर्शकों के नहीं पहुंचने से एक्जीबिशन मॉर्केट को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जानें चीन में फिल्म रिलीज होने पर भारतीय निर्माताओं को है कितना फायदा

चीन में भारतीय फिल्मों के रिलीज होने से ना केवल भारतीय स्टूडियों और निर्माताओं की पड़ोसी राज्य में लोकप्रियता भी बढ़ रही है बल्कि अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। बता दें कि चीनी थिएटर मालिक और डिस्ट्रब्यूटर किसी भी भारतीय फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का केवल 25% निर्माताओं को देते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Pyaar Hota Kayi Baar Hai Song out: हर सिंगल की उम्मीद बनकर आया फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का नया गाना

खास बात यह है कि चीनी सरकार देश की मनोरंजन इंडस्ट्री को नियंत्रित करने के लिए केवल एक साल में 34 विदेशी फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति देती है। साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख, विज्ञापन और स्क्रीनिंग के लिए थियटरों की संख्या निर्धारित करता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब भारतीय निर्माताओं से एक बार फिर फिल्म रिलीज को लेकर बातचीत जारी ताकि चीन की मनोरंजन इंडस्ट्री मंदी के दौर से उबर पाए।

.