For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

स्पीकर की फटकार के बाद भी नहीं माने BJP विधायक दिलावर, गिर्राज मलिंगा बोले- इन्हें आगरा पागलखाने भेज ​दीजिए

राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर को जमकर फटकार लगाई।
03:16 PM Feb 15, 2023 IST | Anil Prajapat
स्पीकर की फटकार के बाद भी नहीं माने bjp विधायक दिलावर  गिर्राज मलिंगा बोले  इन्हें आगरा पागलखाने भेज ​दीजिए

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से अपने विधायकों को अनुशासन में रखने की हिदायत दी। इसी बीच बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन्हें आगरा पागलखाने भेज ​दीजिए।

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मदन दिलावर के सवाल पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति के तहत बेघरों का सर्वे करवाकर जनआधार कार्ड बनवाने का ब्यौरा दे रहे थे। इसी दौरान दो बार सवाल पूछने के बाद जब दिलावर फिर खड़े हुए तो स्पीकर ने तीसरा सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद भी मदन दिलावर प्रश्न पूछने पर अड़े रहे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मदन दिलावर को फटकार लगाई।

पहले प्रश्न पर ही स्पीकर ने दिलावर को टोका

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति क्या है। इस पर स्पीकर ने टोकते हुए कहा कि आप सीनियर आदमी है। इस तरीके से पॉलिसी के बारे में प्रश्न नहीं पूछने चाहिए। जिसके बाद मदन दिलावर ने सवाल पूछा कि राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति के प्रावधान और इस नीति के तहत शहर व ग्रामीण के किन-किन क्षेत्रों में सर्वे चल रहा है। इसके जवाब में टीकाराम जूली ने कहा कि जो खुले स्थानों पर रहते है, उनको छत उपलब्ध कराने की नीति है। इस पॉलिसी के लिए प्रक्रिया अभी शुरू हुई है और जनवरी में पहली मीटिंग हुई है। इसी सत्र में इसलिए के विधायक लाने के प्रयास किए जाएंगे।

तीसरा सवाल पूछने की नहीं मिली अनुमति, फिर भी दिलावर बोलते रहे

लेकिन, मदन दिलावर यही नही रूके और तीसरा सवाल पूछने के लिए खड़े हो गए। लेकिन, स्पीकर ने दिलावर को तीसरा सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद भी मदन दिलावर खड़े होकर बोलते रहे। जिस पर स्पीकर ने मदन दिलावर को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह नहीं चलेगा और आपका ये सवाल रिकॉर्ड भी नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी जब मदन दिलावर नहीं मानें तो स्पीकर ने उपनेता प्रतिपक्ष को अपने विधायकों को अनुशासन में रखने की हिदायत दी।

.