थानाधिकारी से बदसलूकी करने वाला SP का बेटा पुलिस हिरासत में
अजमेर। शहर के क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के साथ बदसलूकी करने वाले जैसलमेर एसपी के बेटे प्रवीण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आईजी रूपिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकंजा इतना कस दिया कि परिजन को लेकर ही आना पड़ा। इसे गिरफ्तारी ही माना जाएगा। आईजी रूपिंदर सिंह ने बताया कि थानाधिकारी के साथ बदसलूकी करने के मामले में आरोपी प्रवीण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम लगातार अपना काम कर रही है।
वहीं, जांच अधिकारी एएसपी भंवर रणधीर सिंह ने कहा कि आरोपी प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वह राज्यपाल के दौरे की ड्यूटी में है। उनकी टीम पूछताछ नोट बना रही है। बताया जा रहा है कि एसपी के बेटे प्रवीण सिंह को लेकर उसके परिजन बुधवार को पहुंचे थे। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद प्रवीण को हिरासत में लेकर पुलिस की टीम रवाना हुई। इससे पहले प्रवीण की तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम सहित अन्य जगह-जगह दबिश दे रही थी।
आपको बता दें कि क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने आईजी रूपिंदर सिंह के हस्तक्षेप के बाद 29 जनवरी को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 26 जनवरी को ड्राई डे के दिन सतगुरू स्कूल के पास सूनसान में एक कार खड़ी हुई थी। कार में एक युवक और युवती बैठकर शराब पी रहे थे। जब उन्होंने जाकर टोका तो युवक ने खुद को एसपी का बेटा बताकर धौंस जमाई और उनके साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं आरोपी ने उनकी साइकिल को भी टक्कर मार दी। साथ ही उनको धक्का भी दिया। जिससे उनके चोटें आई और लॉअर भी फट गया था। मामले में थानाधिकारी ने जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना भी करवाया था।