एसपी ने अपने ही महकमे के पुलिसकर्मियों पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप
नागौर में पुलिस विभाग के कर्मियों पर घूस लेने का आरोप लगा है और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद एसपी राममूर्ति जोशी ने लगाए हैं। उन्होंने एसीबी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अपने ही पुलिस महकमे के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है।
परिवादी को गिरफ्तार करने का डर दिखाकर मांगी थी घूस
एसपी राममूर्ति ने सीआई, हेड कांस्टेबल और दलाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है अब इसकी जांच शुरू हो गई है। एसपी राममूर्ति जोशी ने शिकायत में कहा है कि इन लोगों ने एक परिवादी को गिरफ्तार करने का डर दिखाकर उससे ढाई लाख रुपए की घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने एसपी से की। पीड़ित का नाम नरेश अग्रवाल है। इस शिकायत पर जब एसपी राममूर्ति जोशी ने जांच करवाई तब इसमें सीआई मनोज माचरा, हेड कांस्टेबल सोहनलाल और दलाल हेमंत जोशी आरोपी पाए गए थे। उन्होंने नरेश अग्रवाल को गिरफ्तार करने का डर दिखाकर ढाई लाख रुपए की घूस मांगी थी।
सीआई, हेड कांस्टेबल और दलाल पाए गए आरोपी,
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ विभागीय जांच हो चुकी है। क्योंकि यह विभाग में ही रिश्वत लेने का मामला है इसलिए अब एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। एसीबी की टीम मामले का सत्यापन कर रही है मामला सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।