मार्च तिमाही में 272 करोड़ का मुनाफा, कंपनी से जुड़ी खबर की वजह से रॉकेट बने शेयर
South Indian Bank Share Price : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन मतलब गुरुवार को साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर में 9.28% से ज्यादा तेजी के साथ 18.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 134.59 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है। YTD में इस साल यह शेयर 3.12% तक गिर चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 21.80 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 18.70 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 3610 करोड रुपए है।
इस वजह से आई कंपनी के शेयरों में तेजी
साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक खबर है। दरअसल बैंक ने MD और CEO के पद के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है। यह बैंक अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को नाम की लिस्ट भेजेगी। RBI की मंजूरी के बाद पद पर नियुक्ति होगी। बैंक ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को निदेशक मंडल द्वारा उम्मीदवारों के नाम की मंजूरी के बारे में अपटेड दी है।
कंपनी को मार्च तिमाही में 333.9 करोड़ रुपए का मुनाफा
मार्च तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 23% बढ़कर 333.9 करोड़ रुपये हो गया है, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 272 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट इनकम 2022 की इसी तिमाही में 597.7 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 43.4 % बढ़कर 857.2 करोड़ रुपये हो गया। इस बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 0.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की।
एक साल में दिया शानदार रिटर्न
साउथ इंडियन बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 1 जून 2022 का इस शेयर की कीमत मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 7.95 रुपए थी, जो 1 जून 2023 को बढ़कर 18.85 रुपए हो गए है। इस शेयर ने एक साल की अवधि में 137.10 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेशक किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2.38 लाख रुपए का मालिक होता।