For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

2025 तक क्या सौर तूफान कर देगा इंटरनेट का खात्मा!, जानें

सूर्य 2025 में अपने सोलर चक्र के चरम पर पहुंचने वाला है। इस दौरान एक विनाशकारी सोलर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। इसके कारण इंटरनेट में खराबी हो सकती है।
09:46 AM Jul 13, 2023 IST | BHUP SINGH
2025 तक क्या सौर तूफान कर देगा इंटरनेट का खात्मा   जानें

वॉशिंगटन। सूर्य 2025 में अपने सोलर चक्र के चरम पर पहुंचने वाला है। इस दौरान एक विनाशकारी सोलर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। इसके कारण इंटरनेट में खराबी हो सकती है। सोशल मीडिया पर इसके लिए ‘इंटरनेट सर्वनाश’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं। नासा इन अफवाहों को लेकर लगातार सूचना जारी कर रही है। हालांकि सूर्य का सोलर चक्र 25 बार हो चुका है। इसमें पूर्वानुमान की तुलना में अधिक सनस्पॉट और विस्फोट देखे गए हैं। सौर तूफान से इंटरनेट के खत्म होने की संभावना पर नासा ने कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन आखिर अचानक इस तरह की चर्चा क्यों शुरू हो गई। क्या यह सिर्फ एक भ्रम है? वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी तरह काल्पनिक नहीं है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-अरबों साल पहले चांद पर फटा ज्वालामुखी बना 50 Km बड़ा ग्रेनाइट का पहाड़

इंटरनेट खत्म हुआ तो क्या करेंगे! 

कैलिफोर्निया में यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर साइंस की प्रोफेसर संगीता अब्दु ज्योति कहा, ‘आज हमारी दुनिया इंटरनेट से जुड़ी है। हमें नहीं पता कि सौर तूफानों का बुनियादी ढांचे पर कै सा प्रभाव पड़ेगा।’ ज्योति ने ही सर्वप्रथम ‘इंटरनेट सर्वनाश’ शब्द का प्रयोग किया था। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि अगर इंटरनेट बंद हुआ तो वह क्या करेंगे? एक व्यक्ति ने लिखा, ‘अगर 2025 में इंटरनेट खत्म हो गया तो हम अपने घर से बाहर निकलेंगे।’

यह खबर भी पढ़ें:-खुला नया रहस्य… अंतरिक्ष में दिखा सबसे दूर का ब्लैक होल

मैग्नेटिक पल्स डाल सकते हैं दुष्प्रभाव

सौर तूफानों में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पल्स होते हैं, जो बड़े होने पर पृथ्वी पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकते हैं। अमेरिका के नेशनल ओशेनिक एंड एटमास्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (नोआ) के प्रवक्ता के मुताबिक ‘सूर्य के सौर चक्रों पर नजर रखने और भविष्यवाणी करने से सभी प्रकार के अंतरिक्ष मौसम तूफानों की फ्रीक्वेंसी का एक मोटा अंदाजा मिलता है। सौर तूफान से रेडियो ब्लैकआउट या पावर ग्रिड फेलियर हो सकता है। कई उद्योग इसका उपयोग सौर मौसम का पृथ्वी पर प्रभाव जानने के लिए करते हैं।’

.